Team India can make Pakistan world's number one team if they defeat New Zealand in T-20 match. Actually, New Zealand Team holds the number one position in ICC T-20 rankings and Pakistan at number 2 while Team India is at number 5. If Team India manages to beat kiwis, then Pakistan will move to number 1 position from number 2, but even though win T20 series, there will be no change in India's position in rankings they will remain at number 5 position. But, yes, if Team India clean sweeps New Zealand in T-20 series , then they will move to number 2 position and Kiwis will move to number 5.
टीम इंडिया पाकिस्तान को बना सकती हैं दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम| आपको बतादें की अगर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हरा दिया तो वो पाकिस्तान को नंबर 1 टी20 टीम बना देगी। दरअसल आईसीसी रैंकिंग में इस वक्त कीवी टीम नंबर 1 है और दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम है। टीम इंडिया की टी20 रैंकिंग 5 है। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को सीरीज में 2-1 से मात दे देती है तो पाकिस्तानी टीम टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर से पहले नंबर पर पहुंच जाएगी, लेकिन 2-1 से सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आएगा और वो पांचवें नंबर पर ही बरकरार रहेगी। हां अगर टीम इंडिया टी20 सीरीज में कीवी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर देती है तो पाकिस्तान तो नंबर 1 हो ही जाएगा साथ में टीम इंडिया नंबर दो पर पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर से खिसकते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी।